प्यूमा कम्पनी की शुरुआत कैसे हुई | How the puma company started
यह कम्पनी रुडोल्फ डास्लर द्वारा 1924 में स्थापित किया गया, और यह कम्पनी जर्मनी के हर्जोगेनौराच में स्थित है। रुडोल्फ डास्लर दुसरो के काम करते करते ऊब गया था और इसे अपने घर से दूर रहना भी पड़ता था इन्ही सब कारणों से रुडोल्फ डास्लर 1924 में हर्जोगेनौराच लौट आये और इसके छोटे भाई एडॉल्फ जिसका उप नाम “एडी” था ( जिसने बाद में अपनी कंपनी Adidas के नाम से अलग कर लिया) इन्होंने अपना खुद का जूते का कारखाना स्थापित किया था इसी के साथ रुडोल्फ डास्लर मिलकर काम करने लगा इन्होंने इस फैक्ट्री का नाम डास्लर ब्रदर्स शू फैक्ट्री रखा दौनों भाइयों ने अपनी माँ की लॉन्ड्री में अपना बिजनेस शुरू किया लेकिन उस समय कस्बे में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती थी जिसके कारण दोनों भाइयों को अपने उपकरण को चलाने के लिए स्टेशनरी साइकिल से पैडल वाली बिजली का इस्तेमाल करना पड़ता था। कारोबार तेजी से आगे बढ़ाने लगा और डास्लर बंधु द्वितीय विश्व युद्ध से पहले तक प्रति वर्ष 200,000 जोड़ी जूते बेच रहे थे।
प्यूमा कम्पनी के मालिक कौन हैं | Who is the owner of puma company
प्यूमा कम्पनी के मालिक रुडोल्फ डास्लर हैं जो कि इन्होंने सन 1924 में प्यूमा कंपनी को स्थापित किया था| इस समय इस कम्पनी के CEO सीइओ Bjørn Gulden हैं| रुडोल्फ डास्लर के पिता क्रिस्टोफ वान विल्हेम डास्लर एक जूता फैक्टरी में कर्मचारी थे और इसके माता पावलिन नूर्नबर्ग शहर से 20 किलोमीटर दूर, हर्जोगेनौराच के बोवारियन कस्बे में एक छोटी सी लॉन्ड्री चलाती थी रुडोल्फ डास्लर अपने स्कूल छोड़ने के बाद जूता फैक्टरी में अपने पिता के साथ काम करने लगे और फिर उन्हें प्रथम विश्व युद्ध में लड़ने के लिए भी बुलाया गया था और लड़ाई से वापस लौटने के बाद रुडोल्फ डास्लर ने पहले एक चीनी मिट्टी के बरतन की फैक्टरी में प्रबंधक की जिम्मेदारी संभाली फिर इसके बाद नूर्नबर्ग में एक चमड़े के थोक व्यापार में प्रबंधक की जिम्मेदारी मिली क्रिस्टोफ वॉन विल्हेम डास्लर प्यूमा कम्पनी के मालिक रुडोल्फ डास्लर हैं जो कि इन्होंने सन 1924 में प्यूमा कंपनी को स्थापित किया था| इस समय इस कम्पनी के CEO सीइओ Bjørn Gulden हैं| रुडोल्फ डास्लर के पिता एक जूता फैक्टरी मेंकर्मचारी थे और इसके माता पावलिन नूर्नबर्ग शहर से 20 किलोमीटर दूर, हर्जोगेनौराच के बोवारियन कस्बे में एक छोटी सी लॉन्ड्री चलाती थी रुडोल्फ डास्लर अपने स्कूल छोड़ने के बाद जूता फैक्टरी में अपने पिता के साथ काम करने लगे और फिर उन्हें प्रथम विश्व युद्ध में लड़ने के लिए भी बुलाया गया था और लड़ाई से वापस लौटने के बाद रुडोल्फ डास्लर ने पहले एक चीनी मिट्टी के बरतन की फैक्टरी में प्रबंधक की जिम्मेदारी संभाली फिर इसके बाद नूर्नबर्ग में एक चमड़े के थोक व्यापार में प्रबंधक की जिम्मेदारी मिली| Puma Company ke Maalik Kaun hain
प्यूमा किस देश की कम्पनी है | Puma is a company of which country | Puma kis Desh ki Company hai
यह एक जर्मनी की कम्पनी है, जो जूते स्पोर्ट्स के जूते बनाने के लिए जाती जाती है| यह कम्पनी मुख्यतः Footwear, Sportswear, Sports Goods, Fashion Accessories आदि बनाती है| Puma Kis Desh Ki Company Hai, प्यूमा किस देश की कम्पनी है| 1948 में यह कम्पनी अपना नाम बदलकर प्यूमा शूफेब्रिक रुडोल्फ डास्लर रख लिया और 1986 में यह एक सार्वजनिक कम्पनी बन गयी जो बोर्से मंशेन और फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है|
कम्पनी का बँटवारा कैसे हुआ | How was the company split
दो भाइयों से शुरू हुई यह कम्पनी सन 1948 में विभाजन के करीब आ गयी और दोनों भाइयों ने अपना-अपना कारोबार अलग कर लिया| जो रुडोल्फ डास्लर ने Puma के नाम से और एडोल्फ डास्लर ने Adidas के नाम से कारोबार शुरू किया| दोनों का कारोबार जूतेबनाने का ही था, दोनों के अलग होने का कारण यह था कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय सन 1943 में दोनों भाई नाजी पार्टी से जुड़ गए थे| युद्ध के दौरान ही सन 1943 में मित्र देशों के एक बम हमले के बाद दोनों में दरार पैदा हो गयी, जब एडोल्फ और उनकी पत्नी एक बम से बचने के लिए एक आश्रय में चले गए जिसमे रुडोल्फ और उनका परिवार पहले से ही उसमे मौजूद था| तभी एडोल्फ ने मित्र देशों के युद्धक विमान देखकर यह सम्बोधन कर दिया कि “गंदे कमीने फिर से वापस आ गए हैं” यह शब्द रुडोल्फ को लगा की ये मुझे कह रहा है, एहि से दोनों के बीच बंटवारे की दीवार कड़ी हो गयी|
ये कम्पनी किस तरह के जूते बनाती है | What kind of shoes does this company make
यह कम्पनी मुख्यतः स्पोर्ट्स जूते बनाने के लिए जानी जाती है जैसे फुटबॉल, एथलीट, बास्केटबॉल और अन्य हैं जिसने इस कुछ खिलाडियों जैसे पेले, यूसेबियो, योहन क्रायफ़, एंजो फ्रांसेस्कोली, डिएगो माराडोना, लोथार मथायस, केनी डेलग्लिश, डिडियर डेसचैम्प्स और गियानलुइगी बफोन सहित कई फुटबॉल खिलाड़ियों को भी प्रायोजित किया है| इस जूते के प्रायोजक जमैका के एथलीट उसैन बोल्ट भी हैं|
शाखाएँ, नेटवर्थ, ब्रांड अम्बेसडर और कर्मचारी
इसकी 120 देशों में अपनी शाखाएँ स्थापित हैं, और भारत में इसकी कुल 575 शाखाएँ हैं| प्यूमा कम्पनी की नेटवर्थ इस समय मई 2022 तक $5 बिलियन के लगभग है| सन 1993 से लेकर 2021 तक प्यूमा कम्पनी ने 3.26 बिलियन यूरो तक लाभ अर्जित किया है| हाल ही में पंजाब के सिंगर HARRDY SANDHU को भारत में प्यूमा कम्पनी का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है| इसमें 14000 के लगभग कर्मचारी अभी कार्यरत हैं|
इन्हे भी देखें – बाटा कम्पनी का इतिहास